महाराष्ट्र

आरएसएस के स्वयंसेवक अरविंद वैश्य के अंतिम संस्कार में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने जमकर किया पथराव, धारावी में तनाव

Published by
सुनीता मिश्रा

महाराष्ट्र के धारावी में मंगलवार (30 जुलाई 2024) को राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के कार्यकर्ता अरविंद वैश्य के अंतिम संस्कार में जिहादियों ने जमकर पथराव किया। कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा किए गए पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी ने इसका वीडियो शेयर किया है।

इमारतों से की पत्थरबाजी

मंगलवार को अरविंद की अंतिम यात्रा धारावी हिंदू श्मशान भूमि की ओर जा रही थी, तब लगभग 10 हजार शोकाकुल हिंदुओं पर ऊंची इमारतों से जोरदार पत्थरबाजी की गई, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले कट्टरपंथियों को छोड़कर अंत्ययात्रा में शामिल शोकाकुल हिंदुओं पर ही बर्बर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद धारावी क्षेत्र में और पत्थरबाजी व दुकानों में तोड़फोड़ हुई। पुलिस बंदोबस्त में अरविंद वैश्य का अंतिम संस्कार किया गया। वर्तमान में धारावी में भयावह तनाव है। जनता इस क्षेत्र में अवैध निर्माण और धंधों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कट्टरपंथियों की भीड़ ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा। घायल पुलिसकर्मी के सिर से खून बह रहा है। वह सिर पर रूमाल बांधकर खून को रोकने का प्रयास कर रहा है। एक व्यक्ति उन्हें स्कूटी पर बिठाकर अस्पताल लेकर गया। इस दौरान उनके साथ एक अन्य पुलिस कर्मी भी गए।

26 वर्षीय अरविंद वैश्य की नियाज शेख और आरिफ समेत 5 लोगों ने सोमवार (29 जुलाई 2024) को पुलिस के सामने हत्या कर दी थी, जिसके बाद से हिंदू समुदाय में व्यापक आक्रोश है। आज बड़ी संख्या में हिंदू अरविंद वैश्य के अंतिम संस्कार में एकत्र हुए। इसके साथ ही उन्होंने अरविंद को चाकू घोंपने वाले नियाज और आरिफ सहित सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि पुलिस ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए नियाज शेख और आरिफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 103(2), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में नियाज उर्फ अल्लू, आरिफ, सद्दाम, जुम्मन, शेर अली और शुभम का नाम भी है। इन लोगों ने अरविंद को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह अपने एक दोस्त सिद्धेश की मदद करने गया था। सिद्धेश और उसके पिता से इन आरोपियों ने मारपीट की थी। बाद में उनकी मदद करने गए अरविंद के साथ भी यासीन, शेर अली, शुभम, नियाज (अल्लू) और आरिफ ने मारपीट की और गाली-गलौज की। इसके बाद नियाज और आरिफ ने अरविंद की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

Share
Leave a Comment

Recent News