हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज (30 जुलाई) गंगा के ओमघाट पर शिवभक्त कांवड़ियों का सम्मान करते हुए उनके चरण धोए। उन्हें गंगा कलश देते हुए सम्मानपूर्वक विदा किया। आज हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई।
हरिद्वार में अभी तक करीब दो करोड़ कांवड़िए गंगा जल लेने आ चुके हैं। गंगा नगरी भगवामय हो चुकी है, हर तरफ भगवा पताकाएं लहरा रही हैं। शिवभक्ति का संगीत बज रहा है। इसी शिव गंगा आस्था का माहौल का आनंद लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार के ओम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्ग और बालिकाओं के चरण धोए। ये शिव भक्त कांवड़िए गंगा जल लेने हरिद्वार आए और अचानक सीएम धामी भी उनके बीच जा पहुंचे। सीएम धामी ने सभी को बिठाकर उनका सम्मान किया और गंगा कलश देकर उन्हें अपने अपने गंतव्य स्थानों की तरफ रवाना किया।
मुख्यमंत्री जब हरिद्वार पहुंचे उससे पूर्व हेलीकॉप्टर से गंगा घाटों पर एकत्र कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। इससे उत्साहित कांवड़ियों ने बम बम भोले के जयघोष कर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की।
गंगा नगरी में लाखो की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए गंगा जल लेने रोजाना पहुंच रहे हैं। हरिद्वार के हर मार्ग पर भगवा ही भगवा रंग दिखाई दे रहा है। कांवड़िए गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर , कलश में गंगा जल लेकर अपने अपने शिवालयों की तरफ बढ़ते जा रहे हैं।
डाक कांवड़ लेने आ रहे हजारों की संख्या में चौपहिया और दोपहिया वाहन पुलिस-प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग में डेरा डाले खड़े हुए हैं। यहां विश्राम कर रहे कांवड़ियों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि अभी तक दो करोड़ के करीब कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर रवाना हो चुके हैं और लाखों की संख्या में आ भी रहे हैं।
टिप्पणियाँ