दिल्ली

दिल्ली UPSC अभ्यर्थियों की मौत पर सख्त एमसीडी, 13 कोचिंग सेंटर सील किए, बेसमेंट में चला रहे थे कोचिंग

Published by
Kuldeep singh

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट के हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम ने एक्शन लेते हुए बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन का उल्लंघन करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है। एमसीडी ने 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। दिल्ली कोचिंग सेंटर के बाढ़ग्रस्त में तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों के डूबने के बाद क्षेत्र में कोचिंग सेंटरों की पहचान करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन एमसीडी ने किया है।

एमसीडी के अधिकारियों के अनुसार राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में स्थित इन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। जिन कोचिंग संस्थानों को सील किया गया है वो सभी बिल्डिंग के बेसमेंट में क्लासरूम चला रहे थे, जो कि नियमों का उल्लंघन है। सील किए गए कोचिंग इंस्टीटयूट्स में आईएएस गुरुकल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ईज़ी फॉर आईएएस शामिल हैं।

कोचिंग संस्थान में 3 छात्रों की मौत के बाद दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने संभागीय आयुक्त को मौतों पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी ऐसा होना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक आईएएस (IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से शनिवार को दो छात्राओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में और भी छात्र फंसे हुए हैं। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में लगी है। मोटर के जरिए बेसमेंट से पानी निकाला जा रहा है। वहीं, दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने तथा 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के कोचिंग सेंटर में शनिवार रात अचानक पानी भर गया। इससे वहां अफरा-तफरा मच गई। कुछ छात्र कोचिंग सेंटर से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जबकि बेसमेंट में अंधेरा होने के कारण कई बच्चे अंदर फंसे रह गए। मामले की सूचना मिलते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और देर रात दो शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मरने वालों में दो युवती हैं, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Share
Leave a Comment