ओला और उबर कैब ने आजकल सफर को बेहद आसान बना दिया है। लोग कैब से परिवार के साथ बड़े आराम से एक जगह से दूसरे जगह चले जाते हैं। इस दौरान कोई आवश्यक काम आने पर या फिर मूड बदलने पर कैब कैंसिल करने का भी ऑप्शन होता है, लेकिन कई बार लोगों के पास कैब को कैंसिल करने की अजीब वजह होती है, जिसके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें हर्ष सोनी नाम के शख्स ने ड्राइवर जावेद पठान का नाम पढ़ते ही कैब को तुरंत कैंसिल कर दिया। यह मामला महाराष्ट्र के पुणे का है। यहां के रहने वाले हर्ष सोनी ने उबर कैब की बुकिंग कैंसिल करने पर ड्राइवर जावेद पठान द्वारा उन्हें धमकाने और मारपीट का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हर्ष ने शनिवार (27 जुलाई 2024) को लिखा, “आज मैं अपने घर औंध से कल्याणी नगर जाने के लिए उबर ऑटो बुक कर रहा था। उबर ऑटो की बुकिंग ऐसे ड्राइवर को दी गई, जिसका पिछला रिकॉर्ड मेरे साथ अच्छा नहीं था। ड्राइवर का नाम जावेद पठान था। इसलिए मैंने ये बुकिंग कैंसिल कर दी और दूसरी बुकिंग करने लगा, लेकिन बार-बार पठान को ही ये बुकिंग दी जा रही थी। इसलिए मैं बार-बार बुकिंग कैंसिल करता रहा। इसके बाद जब मैं दूसरे ऑटो से जाने लगा, तो जावेद ने मेरे घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मेरा पीछा किया। उसने मुझे गाली दी, धमकाया और मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश की। उसके ऑटो का नंबर MH12RP6408 है।”
ड्राइवर पर तुरंत संज्ञान लेने के लिए हर्ष ने अपनी पोस्ट में उसकी तस्वीर शेयर करते हुए पुणे पुलिस और उबर इंडिया को भी टैग किया। सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा हर्ष का पोस्ट शेयर करने के बाद यह वायरल हो गया। फिर घटना के एक दिन बाद उबर इंडिया सपोर्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”हे हर्ष, हमारे प्लेटफॉर्म पर आपको जो भी असुविधा हुई उसके लिए हमें खेद है। जैसा कि हमारी कॉल पर पहले ही बात हो गई थी, हमने आपका फीडबैक नोट कर लिया है। हमारी ओर से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई है। हम आपसे आग्रह करेंगे कि यदि आपके पास कोई और प्रश्न है, तो इस थ्रेड पर हमें उत्तर दें। हमें आपकी मदद करने में बहुत खुशी होगी।”
टिप्पणियाँ