इजरायल हमास युद्ध के बीच हमास के साथ बंधक वार्ता चल रही है। लेकिन, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने घर में घिरते नजर आ रहे हैं। हिब्रू मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बंधकों के साथ चल रही वार्ता में शामिल टीम का मानना है कि बंधक वार्ता केवल एक दिखावे जैसी प्रतीत हो रही है। क्योंकि, उसमें पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जिस तरह की शर्तों को जोड़ दिया है वो संकट पैदा करने के उनके इरादों को दिखाती हैं।
इसे भी पढ़ें: France: ठप हो गई तेज गति Rail सेवा, Paris Olympics शुरू होने से ठीक पहले बड़ी साजिश
कॉन ब्राडकास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नेतन्याहू को लगता है कि अगर वे अपने रुख को और अधिक सख्त करेंगे तो इससे इससे हमास झुक जाएगा। ऐसा करके वह बंधकों की जान पर खतरनाक दांव लगा रहे है। सूत्रों के हवाले से हिब्रू मीडिया में दावा किया गया है कि अब समय नहीं बचा है। नेतन्याहू एकनिष्ठ हैं और उनके एक्शन से ऐसा प्रतीत होता है कि वो वार्ता करना ही नहीं चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: पजेशकियान के वादों के बावजूद हिजाब लागू करना जारी रहेगा: ईरान पुलिस चीफ
अमेरिका में हैं बेंजामिन नेतन्याहू
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस वक्त अमेरिका में हैं और वो वहां अलग-अलग नेताओं और हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और गुरुवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ शुक्रवार को फ्लोरिडा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को किया संबोधित, चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे एलन मस्क
खास बात ये है कि अमेरिकी कांग्रेस के संबोधन के दौरान पीएम नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई पर बात करने की जगह अमेरिका से और अधिक हथियार उपलब्ध कराने की मांग की थी। हालांकि, शुक्रवार को उन्होंने फ्लोरिडा में कहा था कि वो रोम में एक वार्ता दल भेजेंगे।
टिप्पणियाँ