गत दिनों नागपुर में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक आयोजित हुई। प्रमुख संचालिका शांताक्का ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
बैठक में 35 प्रांतों से 400 प्रतिनिधि सहभागी हुई। उद्घाटन सत्र में प्रमुख कार्यवाहिका सीता अन्नदानम ने कहा कि भारत को तेजस्वी बनाने के लिए हम सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सघन और गहन साधना करनी है।
बैठक में समिति के कार्य की प्रगति और सामाजिक स्थिति की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि इस वर्ष विभिन्न स्थानों पर समिति के वर्गों में लगभग 6,000 सेविकाओं ने प्रशिक्षण लिया। इसके अलावा कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
टिप्पणियाँ