हरिद्वार: पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश थमने और बाढ़ का पानी उतरते ही लाखों की संख्या में शिव भक्तों ने कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार की ओर कूच करना शुरू कर दिया। हजारों नहीं लाखों की संख्या में आए भोले भक्तों के सैलाब को देख कर व्यवस्था में जुटे पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए, एसएसपी परमेंद्र डोभाल और अन्य अधिकारी खुद सड़कों पर सीटी बजाते कांवड़ियों के लिए रास्ते बनाते देखे गए।
सावन के पहले सोमवार के दिन से शिवालयों में गंगा जल अर्पित करने के संकल्प के साथ लाखों की संख्या में कांवड़िए जय भोले, बम-बम भोले के जयघोष के साथ हर की पैडी, ओम घाट, बिरलाघाट, चंडी घाट सहित अन्य घाटों में गंगा स्नान कर कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं। कहीं रिले रेस की तरह कांवड़ दल एक दूसरे को कांवड़ पकड़ा कर दौड़ चले है तो कहीं बाइक सवार कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रालियों में डीजे पर शिव भजन लगा कर कांवड़िए शिव भक्ति में मस्त दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 1966 गोरक्षा आंदोलन : संतों के रक्त से धरती हो गई थी लाल, गोभक्तों का सीना हो गया था छलनी
हरिद्वार के सभी घाट बाजार भगवा जनसैलाब की तरह से दिख रहे है। लाखों की कांवड़ संख्या देख कर पुलिस कर्मी भी व्यवस्था बनाने बेबस दिखाई दिए। पुलिस के अधिकारी एसएसपी के नेतृत्व में हाथ जोड़ कर भोले भोले कह कर व्यवस्था बनाते रहे। एसएसपी परमेंद्र डोभाल के मुताबिक हरिद्वार में कांवड़ संख्या लाखों में है, उन्होंने दावा किया कि पिछले दो दिन में करीब पचास लाख कांवड़िए यहां पहुंचे हैं और उनके आने का सिलसिला यहां थमा नहीं है। उन्होंने बताया कि कुंभ क्षेत्र में करीब चार हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मौसम के खुलजाने की वजह से हरिद्वार से चारों दिशाओं की तरफ जाने वाले मार्गों पर भगवा धारी कांवड़ियों का ही राज चल रहा है। भारी बारिश के बावजूद कांवड़ियों के उत्साह में कोई कमी नही हैं, भारी भरकम कांवड़ लिए शिव भक्त राह में चलते दिखाई दे रहे हैं। कांवड़ियों की भीड़ देखते हुए यात्रा मार्ग पर डाइवर्जन लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: हिन्दू विवाह संस्कार का महत्व दो देशों के प्रेमी युगल को खींच लाया भारत, जर्मनी की दुल्हन, स्विट्जरलैंड का दूल्हा
नीलकंठ महादेव में लाखों कांवड़िए
ऋषिकेश से आगे पौड़ी जिले में राजा जी पार्क के पास नीलकंठ महादेव शिवालय में जलाभिषेक करने रोजाना करीब एक लाख शिव भक्त पहुंच रहे हैं।
टिप्पणियाँ