साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में फर्जी नौकरी देने के नाम पर कम से कम 14 भारतीय लोगों को बचाया गया है। इन भारतीयों को अब नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास लगातार सक्रिय तौर पर बचाने की कोशिशें कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: US president election: ‘मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई’, हत्या के प्रयास के बाद मिशिगन में ट्रंप ने भरी हुंकार
रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी भारतीयों भारत वापस भेजने की कोशिशें की जा रही हैं। यहीं नहीं कंबोडियाई अधिकारियों के सहयोग से 650 से अधिक भारतीय नागरिकों को बचाने साथ इनको प्रत्यावर्तन की सुविधा प्रदान की है। ये सभी लोग साइबर क्राइम का शिकार हुए थे। दूतावास ने कहा है कि वो इन हालातों पर बहुत ही करीब से नजर रखे हुए है और कंबोडिया में रह रहे भारतीयों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इसे भी पढ़ें: ‘अल्पसंख्यकों ने हराया, मुस्लिमों ने अपने मजहब से जुड़े उम्मीदवार को वोट दिया’, अधीर रंजन ने सोनिया को बताई हार की वजह
यहीं नहीं भारतीय दूतावास की ओर से भारतीय लोगों को सलाह दी है कि जब भी वे लोग कंबोडिया में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने की कोशिश करें, तो ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।
इसे भी पढ़ें: कच्छ: दलदल में फंसने से BSF के दो जांबाज बलिदान, जान की परवाह किए बिना दुर्गम इलाके की कर रहे थे सुरक्षा
अगर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत भारतीय दूतावास को इसकी जानकारी दें। दूतावास ने कहा है कि वो लगातार कंबोडियाई अधिकारियों के संपर्क में है और लगातार भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए औपचारिकताओं को पूरा करने की कोशिशों में लगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक: सेना के 24 एथलीट दिखाएंगे दमखम, 2 महिला सैन्य एथलीट पहली बार शामिल, नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक लाने को तैयार
टिप्पणियाँ