कर्णावती: गुजरात में चांदीपुरा वायरस के 62 केस सामने आ चुके हैं और 21 की मौत भी हो चुकी है। साबरकांठा जिले में चांदीपुरा के सबसे ज्यादा 8 केस देखने को मिले हैं। दूसरी ओर सरकार इस मामले में सतर्कता से काम ले रही है। सरकार ने इस वायरस की जानकारी के लिए हेल्पलाइन शुरू करने के साथ-साथ असरग्रस्त जिलों में बच्चों की निगरानी करने के अलावा मेलेथियोन पाउडर की डस्टिंग भी की है।
गुजरात में चांदीपुरा के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को नए 28 केस सामने आए हैं और वहीं दूसरी ओर पांच बच्चों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में चांदीपुरा के केस बढ़कर 62 हुए हैं। 17 जुलाई को चांदीपुरा के 26 मामले थे, यानी सिर्फ दो दिन में ही मामले दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं।
बड़ौदा में आज एक बच्चे की मौत
बड़ौदा में सयाजी अस्पताल में चार साल के एक बच्चे की इस वायरस से मौत हुई है। यह बच्चा 18 जुलाई से अस्पताल में भर्ती था, लेकिन आज उसने दम तोड़ दिया।
जामनगर और बनासकांठा में मिले नए केस
बनासकांठा जिले में चांदीपुरा का एक संदिग्ध केस सामने आया है, जिसमें 16 साल के एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जामनगर में भी आज तीन नए केस सामने आए हैं।
सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन
चांदीपुरा के केस में इलाज संबंधित जानकारी के लिए सरकार की तरफ से 104 नंबर हेल्पलाइन शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन पर कॉल करने से चांदीपुरा वायरस के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
निगरानी और डस्टिंग जारी
सरकार की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है। जिसके तहत आरोग्य विभाग की 260 से भी ज्यादा टीम निगरानी और डस्टिंग के काम में जुटी है। अब तक 15414 घरों में 87486 बच्चों की जांच की गई है, 4838 कच्चे मकानों में मेलेथियोन पाउडर से डस्टिंग की गई है।
अब गांधीनगर में भी होगा सैंपल टेस्ट
चांदीपुरा वायरस के केस में अब तक मरीज के सैंपल पुणे की लैब में भेजे जाते थे। लेकिन गुजरात सरकार ने गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर शुरू किया है, जिसमें अब सारे सैंपल भेजे जाएंगे। इसका रिजल्ट भी जल्द मिलेगा।
टिप्पणियाँ