विश्व

तीन साल पहले लापता हुई बच्ची के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिन्दुओं पर पाकिस्तानी पुलिस ने भांजी लाठियां

सिंध प्रांत के सुक्कुर के पास स्थित संगरार के आशुरा से 19 अगस्त वर्ष 2021 को 7 साल की प्रिया कुमारी अचानक से लापता हो गई थी।

Published by
Kuldeep Singh

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। आए दिन इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दू लड़कियों को अपना शिकार बनाते रहते हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के कराची में तीन साल पहले लापता हुई हिन्दू लड़की प्रिया कुमारी की बरामदगी को लेकर हिन्दू समुदाय ने प्रदर्शन किया।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ ऐसा है कि तीन साल पहले सिंध प्रांत के सुक्कुर के पास स्थित संगरार के आशुरा से 19 अगस्त वर्ष 2021 को 7 साल की प्रिया कुमारी अचानक से लापता हो गई। उसे काफी ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिली। इस घटना के तीन साल होने के बाद भी पाकिस्तानी सरकार अब तक प्रिया को ढूंढने में असफल रही है। अब उसी की बरामदगी को लेकर एक बार फिर से हिन्दू समुदाय ने कराची के तीन तलवार चौक पर प्रदर्शन किया।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि सिंध की पुलिस औऱ राज्य सरकार प्रिया को ढूंढने में पूरी तरह से विफल रही है। इस प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के ही नागरिक अधिकार कार्यकर्ता और वकील जिब्रान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जिब्रान ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिन्दुओं पर यातायात में खलल डालने के आरोप में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।

जिब्रान के मुताबिक, सिंध पुलिस ने इस साल मुहर्रम तक प्रिया की रिहाई सुनिश्चित करने का वादा किया था। हालांकि, जब पुलिस अपनी कथनी पर खरी नहीं उतरी को प्रिया के माता-पिता फिर से विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए। लेकिन, उन्हें पुलिसिया बर्बरता का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया को तलाश करने के लिए जब दबाव बना तो पिछले साल अप्रैल में ही सिंध के गृह विभाग ने पुलिस की विफलता की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल का गठन किया था। लेकिन, अब तक हुआ कुछ नहीं।

Share
Leave a Comment