ब्रिटेन में दंगा भड़क गया है। बीती रात लीड्स शहर में हजारों लोग अचानक से सड़कों पर उतर आए और जमकर तोड़फोड़-आगजनी की। दंगाइयों ने पुलिस की कई गाड़ियों पर भी हमला किया। गाड़ियों में आग लगा दी गई और कारों को पलट दिया गया। कारों के शीशों को भी तोड़ दिया गया। इस दंगे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में दंगा शुरू होने की वजह स्थानीय चाइल्ड केयर एजेंसी की ओर से बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करना बताया गया है। आरोप लगाया जा रहा है उक्त चाइल्ड केयर एजेंसी बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करके चाइल्ड केयर होम में रख देती थी। चाइल्ड केयर एजेंसी की इस हरकत से लोगों का गुस्सा भड़क गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में दंगाई पुलिस की कारों पर हमला करके कारों को पलट रहे हैं।
गौरतलब है कि वेस्ट यॉर्कशायर की पुलिस ने एक बयान में कहा कि लीड्स के हेयरहिल्स इलाके में गुरुवार को वहां के स्थानीय समय के अनुसार 5 बजे के करीब लोग इकट्ठे हुए। इसमें पुरुषों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। थोड़ी ही देर में लोगों की ये भीड़ उग्र हो गई है और देखते ही देखते लोगों ने हिंसा करना शुरू कर दिया। हालांकि, अच्छी बात ये थी कि इन दंगों में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इस बीच प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने और बहार नहीं निकलने की अपील की है। प्रशासन ने कहा कि हेयरहिल्स में हालात ठीक नहीं है। वहीं ब्रिटेन के गृह मंत्री यवेट कूपर ने कहा कि लीड्स में फैली अशांति से वह काफी चिंतित हैं, वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Leave a Comment