विश्व

जो बाइडेन पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने का बन रहा दबाव, नैंसी पेलोसी और ओबामा भी आए विरोध में

Published by
Kuldeep singh

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार फंसते जा रहे हैं। अब तो उनकी ही पार्टी के नेताओं ने उनके ऊपर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। उन पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से बाहर होने का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ भड़की हिंसा, अब तक 32 लोगों की मौत; 2500 से अधिक घायल

कई सारी मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर समेत कई डेमोक्रेटिक नेताओं राष्ट्रपति पद के दावेदार के तौर पर रेस से हटने के लिए कहा है। इस बीच कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

बाइडेन की पार्टी के सीनियर नेताओं का कहना है कि अब देखना ये है कि बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से कब बाहर हो रहे हैं। न्ययॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने अपने दोस्तों से बात करते हुए कहा था कि ट्रंप के सामने इस बार बाइडेन की जीत का रास्ता बड़ा ही मुश्किल है। गौरतलब है कि जो बाइडेन फिलहाल कोरोना पॉजिटिव हैं और इस कारण से अपने डेलावेयर स्थित घर पर फिलहाल आइसोलेट में समय बिता रहे हैं।

वहीं वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पेलोसी ने राष्ट्रपति को चुनावी अभियान से बाहर होने के लिए मनाने के लिए अपनी भूमिका को बढ़ा दिया है। ओबामा ने तो दो टूक कह दिया है कि इस बार बाइडेन की जीत बहुत ही मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में सीवेज के पानी में मिले पोलियो के वायरस, गाजा में नई आपदा का खतरा 

क्यों दबाव में हैं बाइडेन

गौरतलब है कि 30 जून को प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जो बाइडेन और ट्रंप आमने-सामने थे। उसी दौरान जो बाइडेन एक ही शब्द को 30 सेकंड तक लगातार बोलते रहे थे। इसी के बाद से 81 वर्षीय जो बाइडेन की उम्र का दावा करते हुए उनसे राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की मांग की। हालांकि, तब भी बाइडेन ने कहा था कि वो चुनावी दौड़ से बाहर नहीं होगें।

Share
Leave a Comment