देहरादून: जनसंख्या असंतुलन और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट सिटी रामनगर के कोसी नदी किनारे हो रहे अतिक्रमण और भू माफियाओं की सक्रियता को देखते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: NEET-UG: सीबीआई ने AIIMS की तीन छात्रों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया
उल्लेखनीय है कि राम नगर को रहमत नगर बनाए जाने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं, खास तौर पर कोसी नदी किनारे पुछड़ी बस्ती में बाहर से आए मुस्लिम अवैध कब्जे कर रहे हैं और यहां सौ रुपए के स्टांप पेपर पर वन विभाग की जमीन को खुर्दबुर्द करने में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘सत्ता में आने की उम्मीद छोड़ दे कांग्रेस, इस बार बिल्ली के मुंह से छींका…’, प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर वन प्रभाग क्षेत्रांतर्गत अपर कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैध अध्यासन किये जाने, सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने एवं स्टाम्प पेपरों में भूमि को क्रय-विक्रय कर सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने की विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होने पर प्रकरण की एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा एसडीएम रामनगर से प्रारंभिक जांच करवाई गई थी। एसडीएम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल द्वारा शासन को आख्या उपलब्ध कराई गई।
इसी आख्या के क्रम में वन भूमि/राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने, स्टाम्प पेपरों के माध्यम से राजकीय भूमि का क्रय-विक्रय किये जाने तथा प्रकरण में आर्थिक अपराध सहित अन्य अपराध भी सम्मिलित होने की संदिग्धता के दृष्टिगत प्रकरण में विशेष जाँच दल (S.I.T.) से जांच कराये जाने के संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं।
Leave a Comment