जम्मू कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों पर प्रहार कर रही है। वहीं सेना के इस ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी लगातार हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में घाटी में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। ये मुठभेड़ डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में चल रही है।
अधिकारियों का कहना है कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में इनपुट मिलने के बाद जब सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए रात के करीब 2 बजे गांव की घेराबंदी की तो खुद को फंसा पाकर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने तुरंत पलटवार किया, दोनों पक्षों में भीषण गोलीबारी चल रही है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सोमवार को डोडा में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने डोडा जिले के साथ लगती उधमपुर जिले की सीमा में भी आतंकियों के खात्मे के लिए खोज अभियान को तेज कर दिया है। बता दें कि कठुआ के बनदोता के आतंकी हमले के बाद से ही डुडु बसंतगढ़ इलाके में बड़े पैमाने पर सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके लिए सेना स्पेशल फोर्स के साथ ही ड्रोन, यूएवी और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है।
पैरा स्पेशल फोर्स के जवानों को भी कठुआ के जंगलों में उतारा गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को डोडा में आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में इंडियन आर्मी के कैप्टन समेत चार जवान बलिदान हो गए थे।
नागपुर स्थित राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ (नागपुर यूनिवर्सिटी) से मॉस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट। बीते एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विशेष रुचि। पत्रकारिता की इस यात्रा की शुरुआत नागपुर नवभारत में इंटर्नशिप से शुरू होती है, तदोपरांत GTPL न्यूज चैनल, लोकमत समाचार, ग्रामसभा मेल, मोबाइल न्यूज 24 और Way2News हैदराबाद के बाद अब पाञ्चजन्य के साथ सफर जारी है।
टिप्पणियाँ