मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा, अच्छी लाइफ स्टाइल और सुदृढ़ भविष्य की लालच देकर मिशनरी ईसाई बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले में राइट विंग एक्टिविस्ट की शिकायत पर पुलिस ने मैरी बस्तवाल, मैरी मसीह और सुमन मसीह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के खिलाफ मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: सद्दाम ने 15 साल पहले पिस्तौल के बल पर बनाया था मुस्लिम, अब शाहीन ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि बीते रविवार की रात को भोपाल के पिपलानी इलाके के अंतर्गत आने वाले आनंद नगर में कुछ महिलाएं घरों में जाकर पर्चे बांट रही थीं। ये सभी घरों में लोगों को ईसाई बनने पर अच्छी शिक्षा,अच्छे भविष्य और बेहतर जीवनशैली का लालच दे रही थीं। आनंद नगर पुलिस चौकी के पास ही दुकान चलाने वाले कोकता निवासी धनवीर सिंह ठाकुर ने ये सब देखा तो उन्होंने पिपलानी थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को शिवनगर में वो अपने दोस्तों के साथ बैठे थे उसी दौरान उन्होंने इन महिलाओं को पर्चे बांटते देखा।
एक राइट विंग एक्टिविस्ट धनवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इसी दौरान उनमें से एक महिला ने उन्हें भी एक पर्चा देते हुए बताया कि अगर वो अपना धर्म त्यागकर ईसाई बनते हैं तो उन्हें 20 लाख रुपए और बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद भी दी जाएगी। इसी के बाद मैंने पिपलानी पुलिस से संपर्क किया। शिकायत मिलते ही पिपलानी थाने के एसआई संतोष रघुवंशी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वो महिलाएं लोगों को पर्चे बांट रही थीं।
इसे भी पढ़ें: धार भोजशाला सर्वे : 1700 से ज्यादा प्रमाण मिले, मंदिर से बनाई गई मस्जिद, हिंदू पक्ष का दावा- इमारत परमारकालीन
इसके बाद तुरंत पुलिस ने तीन महिलाओं मैरी बस्तवाल, मैरी मसीह और सुमन मसीह को हिरासत में लिया। जबकि, दो अन्य लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। फरार हुए दोनों आरोपियों की पहचान चंद्रभान और बाधा प्रसाद के तौर पर हुई है। इन सभी के खिलाफ एंटी कन्वर्जन लॉ के तहत कार्रवाई की गई है।
टिप्पणियाँ