उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में मोहर्रम के जुलूस में खुलेआम शस्त्र का प्रदर्शन किया गया। मोहर्रम का जुलूस जैसे ही सदर कोतवाली के सामने पहुंचा, थाने के सामने ही शस्त्र का प्रदर्शन किया गया। इस शस्त्र प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर पुलिस के मूक दर्शक बने रहने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। मोहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले पर जनपद की पुलिस ने एक्स पर लिखा है कि ” क्षेत्राधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।” विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र पाठक ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार , मोहर्रम का जुलूस जब सदर कोतवाली थाने के सामने पहुंचा तब वहां पर जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस के सामने इस्लामिक झंडे का प्रदर्शन किया और लाठी का भी प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय का कहना है कि बड़ा दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार सहित पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से यह कहा गया कि कोई नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी। किसी भी धार्मिक अनुष्ठान या किसी भी धर्म के मानने वाले को नई परंपरा शुरू नहीं करने दिया जाएगा। इसके बावजूद कोतवाली के सामने हजारों की संख्या में मुसलमानों ने वहां पर इस्लामिक झंडा लहराया और लाठियों का प्रदर्शन करते रहे। तेज आवाज में वहां पर डीजे भी बजाया जा रहा था।
टिप्पणियाँ