‘थॉमस मैथ्यु क्रुक्स’ उम्र 20 साल। ये वो नाम है, जिसे अमेरिका में एक दिन पहले शायद कोई नहीं जानता रहा होगा। लेकिन, एक दिन पहले अमेरिका के पेंसिलवेनिया के बटलर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। जिससे एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को चीरते हुए निकल गई।
इसे भी पढ़ें: ‘बोलना शुरू ही किया …डोनाल्ड ट्रंप के दाएं कान को चीरती निकल गई गोली’, 43 साल पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात
हालांकि, हमले के तुरंत बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने हमलावर को ढेर कर दिया। बाद में पता चला कि हमलावर पेंसिलवेनिया के बटलर से 40 मील दक्षिण में स्थित बेथेल पार्क का रहने वाला है। पता चला है कि बटलर में जिस स्थान पर ट्रंप की रैली हो रही थी, हमलावर वहां से करीब 120 मीटर दूर स्थित एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था। यही से उसने स्नाइपर राइफल्स AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल के जरिए ट्रंप पर निशाना लगा दिया।
यूएस की लोकल मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेमी ऑटोमैटिक राइफल से एक के बाद एक करीब 10 ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इसी दौरान एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान में लगी। उनकी चेहरा खून से नहा गया। वहीं अचानक हुए हमले के बाद एक्शन में आए सीक्रेट सर्विस के जवानों ने तुरंत घेराबंदी करते हुए उन्हें बचाकर वहां से ले गए।
इसे भी पढ़ें: US की यूरोप में लंबी दूरी की मिसाइलों की तैनाती से भड़का रूस, कहा-जिन देशों में मिसाइलों होंगी उन सभी पर करेंगे हमला
कांच के टुकड़े से चोट लगने का दावा
इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ट्रंप को गोली के बजाय कांच के टुकड़े से चोट लगी थी। हालांकि, इसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा, “मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में जा लगी। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज़ आवाज़ सुनी, गोलियाँ चलीं और तुरंत महसूस किया कि गोली त्वचा को चीरती हुई निकल गई। बहुत ज़्यादा खून बह रहा था, इसलिए मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा था।” ट्रंप ने आगे कहा कि ये विश्वास करने लायक नहीं है कि हमारे देश में भी इस तरह की घटना हो सकती है। फिलहाल, पूर्व राष्ट्रपति पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
टिप्पणियाँ