उम्र का तकाजा है, या कुछ और। किसे क्या बोलना हो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (81) ये भूल जा रहे हैं। ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर से किया है। NATO की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को बाइडेन ने राष्ट्रपति पुतिन कह दिया। बाद में जैसे ही समझ आया तो तुरंत अपनी गलती को सुधारा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इसी तरह से उन्होंने कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति ट्रंप कहकर संबोधित कर दिया।
क्या है पूरा घटनाक्रम
दरअसल, इस वक्त अमेरिका के वाशिंगटन में NATO देशों की बैठक चल रही है। उसमें शामिल होने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की भी पहुंचे थे। उसी दौरान जब बाइडेन पोडियम पर स्पीच देने के लिए पहुंचे तो उन्होंने अपने बगल में खड़े व्लादिमीर जेलेंस्की को संबोधित करते हुए ‘प्रेसीडेंट पुतिन’ कह दिया। हालांकि, उनके बगल में खड़े जेलेंस्की कुछ बोल नहीं सके। अचानक स्पीच देते-देते बाइडेन को याद आया कि वो तो यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को पुतिन कह गए।
उन्होंने तुरंत अपनी गलती को सुधारते हुए कह दिया कि उनका पूरा फोकस पुतिन को हराने पर है। हालांकि, अनजाने में ही सही, लेकिन बाइडेन अपने विरोधियों को एक बार फिर से ये मौका दे दिया कि वो उन्हें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटने के लिए दबाव बना सकें।
कमला हैरिस को कह दिया था ‘उप राष्ट्रपति ट्रंप’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने बड़ी गलती की। उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम मिला दिया। बाइडेन ने कहा कमाल हैरिस को ट्रंप के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि अगर उपराष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं होते तो मैं उन्हें उपराष्ट्रपति के तौर पर नहीं चुनता।
प्रेसिडेंशियल डिबेट में भी लड़खड़ाई थी जुबान
गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच 30 जून को प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान भी जो बाइडेन की जुबान इसी तरह से लड़खड़ा रही थी। वो एक ही शब्द को 30 सेकंड तक लगातार बोलते रहे। इसी के बाद से उनकी खुद की पार्टी डेमोक्रेट के लोगों ने भी उनकी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए प्रेसीडेंट रेस से हटने को कहने लगे।
हाल ही में अमेरिकी मीडिया ने एक रिपोर्ट दी थी कि जो बाइडेन को पर्किंसन है। लेकिन व्हाइट हाउस ने इस बात का दृढ़ता से खंडन किया था।
टिप्पणियाँ