पंजाब के शंभू बार्डर पर पांच महीने पहले चले किसान आंदोलन -2 के दौरान एक प्रदर्शनकारी शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी। आरोप लगाया जा रहा था कि हरियाणा पुलिस की गोली से प्रदर्शनकारी की मौत हुई। जांच में यह बात सामने आई है कि शुभकरण की मौत शॉटगन से चली गोली से हुई लगती है, सवाल है कि पुलिस शॉटगन प्रयोग नहीं करती तो फिर इस किसान को किसने मारा?
किसान आंदोलन के दौरान 21 फरवरी को हुई प्रदर्शनकारी शुभकरण सिंह की मौत के मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभकरण की मौत शॉटगन की गोली से हुई है। इस पर पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा कि यह हथियार पुलिस इस्तेमाल नहीं करती है, ऐसे में इस मामले की जांच को जरूरी मानते हुए हाईकोर्ट ने एसआईटी के गठन का आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें: केरल के स्पेशल अधिकारी ने प्रतिशोध के लिए इसरो जासूसी मामले में नंबी नारायणन को फंसाया: CBI ने कोर्ट को बताया
याचिका दाखिल करते हुए उदय प्रताप सिंह ने हाईकोर्ट के सामने आरोप लगाया था कि आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस ने अत्यधिक बल का प्रयोग किया था। इस कारण ही किसान शुभकरण के सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में न्यायिक आयोग का गठन करते हुए जस्टिस जय श्री ठाकुर की अध्यक्षता में जांच का आदेश दिया था।
आयोग ने बताया था कि शुभकरण की मौत हरियाणा के क्षेत्राधिकार में हुई थी। बुधवार को फोरेंसिक जांच रिपोर्ट पेश की गई। इसमें बताया गया कि यह अत्यधिक संभावना है कि गोली शॉटगन से दागी गई थी। इस पर हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि शॉटगन पुलिस अधिकारियों के पास नहीं होती है, कहीं ऐसा तो नहीं गोली पंजाब की तरफ से (जहां किसान प्रदर्शन कर रहे थे) चली थी।
हाईकोर्ट ने कहा कि अभी इस पर और अधिक टिप्पणी करना सही नहीं है, इस मामले की जांच बेहद जरूरी है। ऐसे में हाईकोर्ट ने शुभकरण की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच के लिए झज्जर के पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पुलिस की ओर से अत्यधिक बल प्रयोग और अन्य पहलुओं पर न्यायिक समिति की रिपोर्ट के बाद कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा।
टिप्पणियाँ