सनातन धर्म को मजबूती देने और बच्चों को भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में पढ़ाने के बारे राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राजस्थान सरकार ने फैसला किया है अब से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया जाएगा। राज्य के शिक्षा विभाग ने इस तिथि को वार्षिक उत्सवों की सूची में शामिल कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: ‘सुंदर महिलाओं को प्रेग्नेंट करो…10,000 रुपए कमाओ’, नौकरी का अजीब ऑफर देकर ठगते थे एजाज और इरशाद, गिरफ्तार
राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन दिन पहले ही इसको लेकर कैलेंडर लॉन्च किया था, जिसकी पुष्टि करते हुए उनके कार्यालय ने कहा कि इस साल 22 जनवरी के दिन को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। कैलेंडर बताया गया है कि प्रदेश के स्कूलों में कौन-कौन से त्यौहार और दिन मनाए जाने हैं। लेकिन, इस कैलेंडर में ये नहीं बताया कि इस दिन को कैसे मनाया जाएगा और छात्रों को किस तरह से मनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Paris Olympics: पीवी सिंधु और शरत कमल होंगे भारतीय ध्वजवाहक, मैरी कॉम की जगह सीडीएम की भूमिका निभाएंगे गगन नारंग
प्रदेश के इस कैलेंडर के मुताबिक, छात्रों को इस दिन के बारे में बताते हुए कहा गया है कि छात्रों को इस दिन के महत्व को समझते हुए इसके बारे में चर्चा करनी चाहिए। साथ ही इस दिन के महत्व को दर्शाने हुए चित्र भी बनाने चाहिए। कैलेंडर के अनुसार, प्रदेश के स्कूलों में छात्र स्कूलों में रक्षाबंधन मनाएंगे और यहां एक-दूसरे को राखी बांधेंगे।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: ‘पहले ग्रेनेड फेंका…अंधाधुन फायरिंग’, कठुआ में आतंकियों के कायराना हमले में 5 जवान बलिदान
गौरतलब है कि इस वर्ष 19 अगस्त को रक्षा बंधन है, जो कि सोमवार को है। हालांकि, प्रदेश में इस बार स्कूलों में शनिवार,17 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
टिप्पणियाँ