भारत

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आलमारी में छिपे थे आतंकी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेना के जवान जब एनकाउंटर के बाद एक घर में गए तो वहां देखा कि एक आलमारी के अंदर एक बंकर बनाया गया था।

Published by
Kuldeep singh

जम्मू कश्मीर में सेना लगातार आतंकवादियों पर नकेल कसने में लगी है। ऐसे ही प्रदेश के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को लेकर सेना की तरफ से एक वीडियो सामने आया है। इसमें पता चला है कि किस तरह से आतंकी अपने छिपने की जगह ढूंढ रहे हैं। अब पता चला है कि मारे गए आतंकी चिन्नीगाम में एक अलमारी को बंकर बनाकर छिपे थे।

इसे भी पढ़ें: क्यों है यह Modi-Putin वार्ता पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण! दो दिन में किन मुद्दों पर हो सकती है बात

अब सुरक्षाबल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या स्थानीय लोगों का भी आतंकियों को छिपाने में हाथ था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेना के जवान जब एनकाउंटर के बाद एक घर में गए तो वहां देखा कि एक आलमारी के अंदर एक बंकर बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: Bhupatinagar blast case: एनआईए की चार्जशीट में 2 और तृणमूल नेताओं के नाम

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि जवानों को पता चला था कि कुलगाम के चिन्नीगाम में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना ने आतंकियों की घेराबंदी शुरू की। मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए थे। इसके साथ ही जवानों हिजबुल मुजाहिदीन के 6 आतंकियों को भी ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों की पहचान बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तवहीद अहमद राथेर, शकील अहमद वानी और दो अन्य आतंकी माडेरगाम में मारे गए हैं, जिनकी पहचान फैसला और आदिल के तौर पर हुई है।

इसे भी पढ़ें: Punjab: खालिस्तानी आतंकी बबलू गिरफ्तार, AAP का चुनाव प्रचार कर रहे गैंगस्टर पर भी एक्शन

इस बीच अपने साथियों का मारे जाने की बौखलाहट में रविवार को प्रदेश के राजौरी स्थित एक चौकी को निशाना बनाने की कोशिशें की। हालांकि, जैसे ही जवानों ने पलटवार किया तो आतंकी वहां से भाग खड़े हुए।

Share
Leave a Comment