कोलकाता, (हि.स.)। भूपतिनगर विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोलकाता की विशेष एनआईए अदालत में दाखिल पूरक चार्जशीट में तृणमूल कांग्रेस के दो और स्थानीय नेताओं के नाम शामिल किए हैं। तृणमूल के ये नेता हैं मानव कुमार परुआ और नव कुमार पांडा। इस विस्फोट में पूर्वी मिदनापुर जिले के तीन लोग मारे गए थे। नव कुमार पांडा, तृणमूल कांग्रेस के पटाशपुर प्रमुख है जबकि मानव की भी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी है।
चार्जशीट में जिन अन्य छह लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें से तीन तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता हैं। ये हैं पंचानन गराई, मानवब्रत जाना और बलाई चरण मैती। चार्जशीट में तीन व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, जो विस्फोट में मारे गए थे और वे भी तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता थे। वे हैं राज कुमार मन्ना, विश्वजीत गायेन और बुद्धदेव मन्ना।
क्या है मामला?
दिसंबर 2022 में पूर्वी मिदनापुर जिले में हुए इस विस्फोट के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद, कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर, चार जून 2023 को यह जांच एनआईए को सौंप दी गई।
चार्जशीट में सभी को आपराधिक साजिश और बम विस्फोट से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद इन सभी की संलिप्तता की पुष्टि हुई है।
एनआईए टीम पर भी किया था हमला
उल्लेखनीय है कि एनआईए और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों पर इस वर्ष अप्रैल में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तब हमला किया था जब वे मैती और जना को गिरफ्तार करके कोलकाता लौट रहे थे। एनआईए के वाहन की विंडस्क्रीन भी तोड़ी गई और एक अधिकारी घायल हो गया था।
टिप्पणियाँ