जम्मू कश्मीर को आतंक मुक्त करने के लिए सेना लगातार अभियान चला रही है। इससे आतंकी बौखलाए हुए हैं, उन्हें उनकी जमीन दरकती दिख रही है। इसी के कारण बौखलाहट में आतंकी हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें चार आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। इस मुठभेड़ में दो सैनिक भी बलिदान हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक बयान में बताया कि हमें कुलगाम जिले के मोदरगांव में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके सीआरपीएफ और सेना की एक टुकड़ी ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवान जब आतंकवादियों के छिपे होने वाली जगह पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। इसके तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने भी पलटवार किया।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: सिंध में हिन्दू नाबालिग लड़की का गुमशाद अली ने किया अपहरण, रेप और इस्लामिक कन्वर्जन के बाद निकाह भी
मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान को गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां वो बलिदान हो गया। आतंकियों की घेराबंदी करने और उन्हें भागने से रोकने के लिए मौके पर अतिरिक्त सैनिकों को भेजा गया। पता चला है कि दो से तीन आतंकी अभी भी बचे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: ईसाई मिशनरी के स्कूल में जमकर हंगामा, कुर्सी समेत कक्ष से निकाली गई महिला प्रधानाचार्य
फ्रिसल चिन्नीगाम में भी मुठभेड़
उधर कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में भी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फ्रिसल इलाके में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा आतंकवादियों की एक्टिविटी का पता लगाने के लिए सेना हेलिकॉप्टर के साथ ही ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ