मुंबई, (हि.स.)। काशीमीरा पुलिस ने लगभग 327 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर उसका गुर्गा समील डोला चला रहा था।
मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि काशीमीरा पुलिस ने नालासोपारा से अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से एमडी ड्रग और चार पिस्तौल जब्त की थी। अभिषेक से कड़ी पूछताछ के बाद 15 मई को क्राइम ब्रांच ने शोएब मेमन और निकोलस टाइटस को ठाणे घोड़बंदर से दो करोड़ रुपये की ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दयानंद मुद्दनर और बाबा जेनेमिया शेख को हैदराबाद से और एक आरोपित को यहां नरसापुर से गिरफ्तार किया। इनके पास से 20 लाख 60 हजार रुपये कीमत का 103 ग्राम एमडी पाउडर, 25 करोड़ रुपये कीमत का 25 किलो कच्चा एमडी केमिकल और एमडी बनाने के लिए जरूरी अन्य सामग्री जब्त की गई।
पुलिस ने दयानंद से मिली जानकारी के आधार पर धनश्याम सरोज और मोहम्मद मोइन को गोरेगांव, मुंबई से गिरफ्तार किया। मोईन की कार में 14 लाख की कीमत एमडी ड्रग को जब्त कर किया गया। फिर पुलिस ने 27 मई को बाबू सिद्धेश जाधव को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से 53 हजार रुपये ड्रग बनाने का कच्चा माल जब्त कर लिया गया। इन आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने समील डोला को मुंबई से और जुल्फिकार उर्फ मुर्तजा कोठारी को सूरत से गिरफ्तार किया और उनके पास से 10.84 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे। पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने बताया कि इन आरोपितों की निशानदेही पर काशीमीरा इलाके में एमडी ड्रग बनाने का कारखाना भी पुलिस ने ध्वस्त किया था। इस कारखाने में करीब तीन सौ करोड़ की एमडी ड्रग बनाने का सामान कच्चा माल जब्त किया गया था।
पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि यह कारखाना दाऊद इब्राहिम की शह पर समील डोला चला रहा था और गिरफ्तार किए गए आरोपित सीधे दाऊद से बात किया करते थे। इस मामले की गहन छानबीन जारी है। मई से चल रहे इस ऑपरेशन में पुलिस अब तक 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है और चार राज्यों से 327 करोड़ 69 लाख 43 हजार रुपये की ड्रग्स, ड्रग्स बनाने का कच्चा माल जब्त कर चुकी है।
टिप्पणियाँ