NEET-UG के पेपरलीक के बाद ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों के लिए दोबारा से आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषित कर दिया है। ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स में से री-एग्जाम में 813 स्टूडेंट शामिल हुए थे। लेकिन, किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा में परफेक्ट अंक हासिल नहीं हो सके हैं।
वहीं परफेक्ट 720 अंक पाने वाले छात्रों की संख्या भी घटकर 67 से 61 हो गई है। बता दें कि इन सभी छात्रों को परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। जब परीक्षा में पेपर लीक मामले का खुलासा हुआ तो ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया गया था। इस सूची में 720 अंक हासिल करने वाले 6 कैंडिडेट्स शामिल थे। इसमें से भी 5 ही परीक्षा में शामिल हुए, जिन्हें 680 नंबर ही मिल सके। बताया गया है कि परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को नए नंबर दिए जाएंगे, जबकि जो भी इसमें शामिल नहीं हुए थे, उन्हें ग्रेस मार्क्स काटकर नंबर दिए जाएंगे। बता दें कि 750 छात्रों ने री-एग्जाम नहीं दिया था।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: ‘मुगल काल में पूर्वजों ने अपनाया था इस्लाम’, अब वाराणसी में मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म में की घर वापसी
23 जून को हुआ था री-एग्जाम
गौरतलब है कि पेपर लीक की घटना के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों के लिए फिर से परीक्षा के आयोजन का ऐलान किया था। इसके तहत बीते 23 जून को दोबारा से कड़ी सुरक्षा के बीच देश के अलग-अलग शहरों में परीक्षा हुई थी। री एग्जाम के लिए NTA ने 20 जून को प्रवेश पत्र जारी किया था। NEET की दोबारा से परीक्षा उन शहरों में कराई गई थी, जहां समय के नुकसान को देखते हुए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। जिन शहरों में दोबारा से परीक्षा हुई, उनमें छत्तीसगढ़ से बालोद, दंतेवाड़ा, गुजरात में सूरत, मेघालय में मेघालय, हरियाणा में बहादुरगढ़ और चंडीगढ़ शामिल थे।
6 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग
NEET यूजी परीक्षा के संशोधित रिजल्ट के जारी होने के बाद अब 6 जुलाई को इसकी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। परीक्षा से ठीक एक दिन पहले ही इसके पेपर छात्रों तक पहुंच गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही केंद्र सरकार ने तुरंत परीक्षा पर रोक लगा दिया था।
टिप्पणियाँ