सांसद रिच मैककॉर्मिक ने भी हिंदू अमेरिकी तथा भारतीय-अमेरिकी समुदाय की नीतियों की रचना में सतत बढ़ती भागीदारी की चर्चा की। रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने हिंदू अमेरिकियों की हर समस्या में साथ खड़े होने के साथ ही प्रस्ताव संख्या 1131 के प्रति अपना समर्थन जताया। सांसद ग्लेन ग्रोथमैन ने ने कहा कि वे अमेरिका में बसे हिन्दुओं के साथ खड़े हैं
अमेरिका में गत दिनों हिंदुओं के विरुद्ध हमलों की संख्या में एकाएक वृद्धि देखी गई है। इसे लेकर वहां के हिन्दुओं में आक्रोश है और उन्होंने इसके विरुद्ध सरकार को भी चेताया है। इसी विषय पर अमेरिकी सांसदों ने हिन्दुओं के साथ आकर कहा है कि हिन्दुओं के प्रति हो रही हिंसा सीमा से बाहर जा रही है, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां ‘नेशनल हिन्दू एडवोकेसी डे’ के कार्यक्रम में स्थानीय हिन्दू समुदाय के प्रतिनिधियों के अलावा छात्रों, विभिन्न पेशों में कार्यरत युवाओं सहित समुदाय के नेताओं ने हिस्सा लेकर हिन्दुओं के विरुद्ध होने वाले उपद्रवों पर सरकार को कदम उठाने को कहा।
गत कुछ समय से अमेरिका में नस्लभेद के कई मामलों में हिंदुओं के प्रति हिंसा होती देखी गई है। हिन्दू समुदाय में इन घटनाओं को लेकर आक्रोश तो है ही, अब उन्हें सांसदों का समर्थन मिल रहा है। सांसदों ने पहल करते हुए हिंदूफोबिया की बढ़ती घटनाओं तथा हिंदू समुदाय के साथ हो रहे हिंसा बर्ताव के विरुद्ध पर लगाम लगाने का आह्वान किया है। इसके लिए उन्होंने उक्त कार्यक्रम में हिन्दू समुदाय के साथ खड़े होने का वायदा किया है।
यह कार्यक्रम अमेरिका में हिंदुओं के संगठन के प्रयास से सम्पन्न हुआ। यह तीसरा मौका था जब 28 जून को ‘नेशनल हिन्दू एडवोकेसी डे’ मनाया गया। इस मौके पर सीनेटर थानेदार ने दिन भर के इस कार्यक्रम में कहा कि हम यहां मौजूद हैं और इस लड़ाई में शामिल हैं, इसे लड़ रहे हैं। सांसद थानेदार ने संसद में प्रस्ताव संख्या 1131 प्रस्तुत किया है। इसे उन्होंने पूरे हिन्दू समुदाय की आवाज बताया। थानेदार ने हिंदू अमेरिकी समुदाय के देश में योगदान का गौरवगान किया। उन्होंने भी कहा कि देश में हिंदूफोबिया तथा मंदिरों पर हमले जैसी घटनाओं की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। सीनेटर ने कहां कि इस प्रकार का हिंदूफोबिया, समुदाय के साथ भेदभाव अथवा ईर्ष्या को अब सहा नहीं जाएगा।
इसी प्रकार सांसद रिच मैककॉर्मिक ने भी हिंदू अमेरिकी तथा भारतीय-अमेरिकी समुदाय की नीतियों की रचना में सतत बढ़ती भागीदारी की चर्चा की तथा हिन्दुओं की अमेरिका के आने वाले कल के लिए दिए जा रहे भरपूर योगदान के लिए धन्यवाद दिया। रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मैककॉर्मिक ने हिंदू अमेरिकियों की हर समस्या में साथ खड़े होने के साथ ही प्रस्ताव संख्या 1131 के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने हिन्दू समुदाय को इन्नावेशन में आगे रहने वाला समुदाय बताया। इसी तरह रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ग्लेन ग्रोथमैन ने भी अमेरिका में बसे हिन्दुओं के साथ खड़े होने की बात की तो सांसद रो खन्ना ने गत 10 साल के दौरान हिन्दू संगठन की खुलकर सराहना की।
सांसद मैक्स मिलर ने पांथिक स्वतंत्रता का महत्व रेखांकित करते हुए प्रस्ताव 1131 के लिए अपना समर्थन दिया। उन्होंने भी कहा कि हिंदू समुदाय के सामने जो भी समस्याएं हैं उनके साथ उनकी सहानुभूति है और वे ईर्ष्या तथा कट्टर सोच के विरुद्ध अपनी आवाज उठाते रहने वाले हैं। रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मिलर ने यह माना कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में भी अगर हिन्दू समुदाय के साथ कुछ गलत हुआ तो वे उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस हिन्दू संगठन सीओएचएनए ने बताया है कि इस वर्ष हिंदुओं को कई प्रकार के हमले झेलने पड़े हैं। संगठन के करीब 40 कार्यकर्ता प्रस्ताव संख्या 1131 के प्रति समर्थन जुटाने के लिए लगभग 115 सांसदों से उनके कार्यालयों में जाकर मिले थे। अमेरिका के 15 राज्यों के सौ से ज्यादा हिंदू प्रतिनिधि विशेष रूप से इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।
टिप्पणियाँ