पश्चिम बंगाल में कथित अवैध संबंधों के आरोप में एक जोड़े को कोड़े से जानवरों की तरह पीटने का आरोपी टीएमसी नेता ताजमुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि एक युवक और एक महिला को भीड़ बुरी तरह से बीच सड़क पर पीट रही है। एक आदमी दोनों को कोड़े से पीटता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि मानव समाज को शर्मिंदा करने वाली ये घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा की है। मारने वाला एक स्थानीय टीएमसी नेता ताजमुल है।
इसे भी पढ़ें: क्या हिन्दुओं के हाथ में है Britain की सत्ता की चाबी! Conservative और Labour की Hindu मतदाताओं को रिझाने की कोशिश
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ताजमुल उर्फ जेसीबी खुद को टीएमसी का बड़ा नेता और ‘इलाके का डॉन’ बताता है। हालांकि, इस घटना के बाद अब टीएमसी के लोगों का कहना है कि वो पार्टी में किसी भी पद पर नहीं है। इस मामले में 28 जून को केस दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ताजमुल दिनाजपुर जिले के लखीपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले दिघलगांव का रहने वाला है। उसके बारे में पता चला है कि वह अवैध संबंधों के कथित मामलों पर कंगारू अदालतें आयोजित करता है।
इन कंगारू अदालतों में अवैध संबंधों के मामले में आरोपियों को शरिया अदालतों के तहत सजा दी जाती है। रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि आरोपी स्थानीय टीएमसी के विधायक का करीबी है। उसे जेसीबी नाम इसलिए मिला था क्योंकि उसने अपने विपक्ष को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। उसके न्याय करने के तरीके से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल था, जिससे कोई भी उसके खिलाफ जाने की हिम्मत तक नहीं करता था।
इस मामले को लेकर इस्लामपुर के एसपी जेबी थॉमस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
टिप्पणियाँ