सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ अल्पसंख्यक_नहीं_मुस्लिम_बोलो, कट्टरपंथी बोले- हम 30 करोड़, ताकत दिखाने की कोशिश

इस्लामवादी ये जताने की कोशिशें कर रहे हैं कि अब उन्हें अल्पसंख्यक नहीं मुस्लिम कहा जाए, क्योंकि हम अब देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी हैं।

Published by
Kuldeep singh

लोकसभा चुनावों के बाद लगातार ये देखा जा रहा है कि कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम लगातार सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस्लामिक कट्टरता फैला रहे हैं। अब कट्टरपंथी एक्स साइट पर #अल्पसंख्यक_नहीं_मुस्लिम_बोलो ट्रेंड करा रहे हैं। इसके जरिए इस्लामवादी ये जताने की कोशिशें कर रहे हैं कि अब उन्हें अल्पसंख्यक नहीं मुस्लिम कहा जाए, क्योंकि हम अब देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी हैं।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट भी वायरल किया जा रहा है, जिसमें वो लीडर ऑफ अपोजीशन (एलओपी) को लेकर बात करते हुए अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल करते हैं। इसी वीडियो को कोट करके मुस्लिम अब ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें अब मुसलमान न कहा जाए, वो अब देश में अल्पसंख्यक नहीं रहे।

 

इसी क्रम में जुबैर नाम के एक यूजर ने कहा, “राहुल गांधी अखिलेश यादव हमें अल्पसंख्यक नहीं मुसलमान कहें। क्योंकि हम मुसलमान हैं तुम्हारे बाप के गुलाम नहीं। देश की दूसरी बड़ी आबादी है हमारी, हमें अल्पसंख्यक बोलना बंद करो। #अल्पसंख्यक_नहीं_मुस्लिम_बोलो”

 

वहीं मिस्टर कूल नाम के हैंडल से कहा गया कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव अल्पसंख्यक नहीं मुसलमान कहे, क्योंकि 30 करोड़ मुसलमान तुम्हारे बाप के गुलाम नहीं। देश की दूसरी बड़ी आबादी है मुस्लिमों की अल्पसंख्यक बोलना बंद करो वर्ना अगले चुनाव फिर से 40 सीटों पे पहुंचा देंगे। #अल्पसंख्यक_नहीं_मुस्लिम_बोलो।

इन कट्टरपंथियों को जबाव देते हुए पैट्रियट दुर्गेश नाम के व्यक्ति ने कहा, “अवश्य #अल्पसंख्यक_नहीं_मुस्लिम_बोलो लेकिन, आतंकवादी नहीं इस्लामिक आतंकवादी बोलो, कश्मीरी आतंकवादी नहीं पाकिस्तानी आतंकवादी बोलो, जब कोई मुस्लिम कोई घिनौना अपराध करे तो मजहब विशेष नहीं मुस्लिम बोलो। जब कोई शोभायात्रा पर पत्थरबाज़ी करे तो असामाजिक तत्वों ने की पत्थरबाजी ये मत बोलो, सीधे बोलो मुस्लिमों ने की पत्थरबाजी।”

कितनी है भारत में मुस्लिमों की आबादी

गौरतलब है कि भारत में भारत में मुस्लिमों की आबादी गुणात्मक तरीके से बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मुस्लिमों की आबादी करीब 30 करोड़ के आसपास है। केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में ये बहुसंख्यक आबादी हो चुके हैं। हाल के लोकसभा चुनावों में मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाली सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों की सीट कुछ बढ़ने के बाद अब कुछ इस्लामवादी सोशल मीडिया के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं।

Share
Leave a Comment