देश की राजधानी दिल्ली में हुई पहली ही बारिश ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है। इस बीच एक भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की अनुमान व्यक्त किया है।
वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक, 4-5 दिनों उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना दिख रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूर्व और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून ने भारत में 30 मई को दस्तक दिया था, लेकिन उसके बाद जून के माह में औसत से 11 प्रतिशत कम बारिश हुई। इसके पीछे का कारण विशेषज्ञों के मुताबिक, कम दबाव वाले सिस्टम का सक्रिय न होना रहा है।
देश के कई हिस्सों में बन रहा लो प्रेशर जोन
हालांकि, अब मौसम विभाग ने कहा है कि देश के हिस्सों में अब लो प्रेशर जोन बन रहा है। इसके कारण से अगले 4-5 दिनों के अंदर ही उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आईएमडी ने बताया है कि कच्छ और उत्तरी गुजरात से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान में भी एक चक्रवाती तूफान बन रहा है। संभावना ये जताई जा रही है कि इस चक्रवाती तूफान मध्य भारत, दक्षिणी भागों, तटीय कर्नाटक के साथ ही कोकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है।
इस बीच नई दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली में जलभराव के हालातों से निपटने और शिकायतों के निपटारे के लिए कर्मियों की तैनाती को बढ़ाया है। सीसीटीवी के जरिए लुटियंस दिल्ली वाले इलाकों में नजर रखी जा रही है। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और हरियाणा में अभी मानसून का इंतजार ही हो रहा है।
टिप्पणियाँ