दक्षिण अफ्रीकी देश नाइजीरिया से बुरी खबर सामने आ रही है। देश के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में में सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक बम विस्फोट हुए हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत की खबर है। इस धमाके में 48 लोग घायल लोगों के घायल होने की खबर है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला है कि स्टेट की इंमरजेंसी सर्विसेज ने बताया है कि पहला धमाका एक शादी समारोह के दौरान हुआ। शनिवार की दोपहर 3 बजे स्थानीय समुयानुसार पहला धमाका हुआ और इसके तुरंत बाद दूसरा धमाका जनरल अस्पताल स्थित ग्वोजा में हुआ। इसके बाद तीसरा धमाका तब हुआ, जब अंतिम संस्कार का जुलूस निकाला जा रहा था। इस कारण से हालात और खराब हो गए।
इसे भी पढ़ें: US President election: जो बाइडेन की बढ़ती उम्र, NYT बोला-वृद्धावस्था का तमाशा पेश करने की जगह उम्मीदवारी छोड़िए
सीएनएन ने बताया है कि इस खबर के सामने आने के बाद बोर्नो स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (SEMA) के महानिदेशक, डॉ बरकिंडो मुहम्मद सैदु ने ग्वोजा टाउन में घटना स्थल का दौरा किया। SEMA ने बताया है कि बम धमाके की चपेट में आने से सबसे अधिक हताहत पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: 2016 में कांग्रेस ने SC कोटे का हक मारकर मुस्लिमों को दिया PM आवास योजना का लाभ, CM धामी ने दिए जांच के आदेश
बोर्नो में बोको हराम आतंकी संगठन का रहा है दबदबा
गौरतलब है कि नाइजीरिया का बोर्नो स्टेट पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन बोको हराम के आतंकियों की हिंसा का शिकार रहा है। बीते 15 सालों से विद्रोह चल रहा है। इन आतंकी हमलों के कारण अब तक 2 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी 40,000 से अधिक लोगों को मार चुके हैं। उल्लेखनीय है कि बोको हराम सबसे पहले 2014 में उस वक्त लाइट में आय़ा था, जब उसने बोर्नो में 270 से अधिक स्कूली बच्चों का अपहरण कर लिया था।
टिप्पणियाँ