अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसके फिलहाल अभी भी उम्मीदवारी की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए प्रेसिडेंसियल डिबेट शुरू हो चुकी है। पहली प्रेसिडेंसियल डिबेट में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर तरह से राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भारी पड़ते दिखे। इन सब के बीच अब अमेरिका में एक आवाज और जोर पकड़ रही है और वो ये कि अब जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाना चाहिए। क्योंकि 81 वर्षीय बाइडेन अब न तो अच्छे से बोल पाते हैं और न ही चल पाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Canada जाकर कहां गायब हो रहे जिन्ना के देश की कंगाल Airlines के कर्मचारी!
अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने गुरुवार को हुई प्रेसीडेंसियल डिबेट में जो बाइडेन की भाषा लड़खड़ाने और ठीक से चल नहीं पाने का हवाला दिया। अखबार ने अपने ऑनलाइन संस्करण में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी वृद्धावस्था का भयावह तमाशा पेश कर रहे हैं कि अब वो आधी सदी से अधिक समय तक सेवा कर रहे हैं। अगर वह सच में सेवा करना चाहते हैं तो सबसे अच्छी बात ये होगी कि वो राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाएं और डेमोक्रेटिक पार्टी को अपना दूसरा कैंडिडेट चुनने दें।
अखबार ने अपने ऑनलाइन संस्करण में कहा, “बिडेन अब जो सबसे बड़ी सार्वजनिक सेवा कर सकते हैं, वह यह घोषणा करना है कि वह फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे।”
न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडेन जुआ खेल रहे हैं। उनकी उम्र और दुर्बलता को देखते हुए उनका दोबारा से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना एक बड़ा दांव है। हालांकि, जो बाइडेन का कहना है कि जब उन्हें लगेगा कि वो चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं तो वे खुद इस रेस से बाहर हो जाएंगे।
इसे भी पढे़ं: Nepal: गांव का नाम है पोठियाही, उन्मादी मुसलमानों ने कर दिया ‘मोहम्मद नगर’, पूर्व हिन्दू देश में बढ़ता मजहबी उन्माद
प्रेसिडेंसियल डिबेट में एक ही शब्द 30 सेकंड तक बोलते रहे
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को 65 साल में पहली बार प्रेसिडेंशियल डिबेट टीवी पर हुई। सीएनएन पर आयोजित इस डिबेट में बाइडेन की जुबान कई बार लड़खड़ाई। 90 मिनट की बहस में उनकी ढलती उम्र का असर देखने को मिला। एक बार तो वह एक ही शब्द को 30 सेकंड तक लगातार बोलते रहे। पूरी डिबेट के दौरान रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप उन पर भारी रहे।
टिप्पणियाँ