अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती, कोलकाता महानगर के तत्वावधान में रानी रासमणि रोड (धर्मतल्ला) पर योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं के लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने योग किया। मुख्य वक्ता श्री रामदत्त चक्रधर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नित्य योग करना चाहिए।
चंडीगढ़ में लगी छबील
भीषण गर्मी को देखते हुए 22 जून को चंडीगढ़ में हरि सिमरन सेवा समिति ने सार्वजनिक छबील लगाई। यह छबील समिति के सदस्यों द्वारा आपस में धन एकत्रित करके लगाई गई। सभी को चने के प्रसाद के साथ जूस और जल दिया गया। छबील 10 बजे से शुरू होकर शाम तक चली। लोगों ने सैकड़ों की संख्या में इन सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने श्री हरि सिमरन समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भूखे-प्यासे को भोजन, पानी उपलब्ध कराना ही मानवता की सच्ची सेवा है।
टिप्पणियाँ