कर्णावती । आजकल गुजरात में कई जगहों पर लावारिस बच्चे मिलने की घटना बढ़ रही है। लेकिन इन सभी घटनाओं के बीच एक दिल दहलाने वाली घटना राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने अपने एक्स हेंडल पर शेयर की है। एक लावारिस नवजात शिशु को एक जागरूक महिला नागरिक ने बचा लिया और दूसरी तरफ पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद से इस बच्चे की माँ को कैसे ढूंढ निकाला इस पूरी घटना को हर्ष संघवी ने तस्वीरों के साथ शेयर कर अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस की कार्यवाही को उजागर किया है।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने अमदाबाद ग्रामीण पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने चेज़र नामके वीर स्निफर डॉग और दयालु नागरिक श्वेता की मदद से एक नवजात को नई ज़िंदगी बख्शी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में हर्ष संघवी बताते है कि एक मासूम नवजात को उसके माता-पिता ने सड़क पर लावारिस छोड़ दिया। शिशु कूड़े में पड़ा रो रहा था और आसपास कचरा होने की वजह से रास्ते के कुत्ते भी शिशु के आसपास रहकर उसकी तरफ भौक रहे थे। लावारिस शिशु उन कुत्तो के हमले का शिकार बने इससे पहले ही वहां से गुज़र रही श्वेता नाम की एक राहगीर की नजर शिशु पर पड़ी। कुत्तो के भोंकने की आवाज़ के साथ साथ बच्चे के रोने की आवाज़ ने श्वेता का ध्यान खींचा और द्रश्य देखकर श्वेता भी दंग रह गई। लेकिन उसने तुरंत कुत्तों को दूर भगाया और लावारिस शिशु को कूड़े से उठाकर सीधा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर श्वेता ने पुलिस को भी इस घटना के बारे में जानकारी दे दी। जानकारी मिलने पर अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
*Ahemdabad Rural Police saved a newborn with help of Heroic Dog named Chaser and Compassionate citizen Swetha*
In a heart-wrenching incident, a newborn was found abandoned on the road by its parents. The vulnerable infant was lying exposed, with dogs barking around it. Passerby… pic.twitter.com/rh6oRUWd9g
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) June 27, 2024
पुलिस को जांच में मिला एक दुपट्टा
अमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नवजात को एक उच्च चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित कर दिया, जहां बच्चे की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था। अपराध की जांच के लिए घटनास्थल की घेराबंदी की गई और तलाशी भी शुरू की गई। जिस कूड़े से नवजात शिशु मिला वहीं से पुलिस को तलाशी के दौरान एक दुपट्टा मिला। इस एक दुपट्टे के जरिये ही अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने पूरा केस सुल्ज़ा लिया।
दुपट्टे के जरिये पुलिस पहुंची आरोपी तक
अमदाबाद ग्रामीण पुलिस को जैसे ही कूड़े में दुपट्टा दिखा की तुरंत ही डॉग स्क्वॉड को बुला लिया गया। डॉग स्क्वॉड के स्निफर डॉग चेजरने तुरंत ही घटनास्थल को जांचना शुरू किया। चेज़र ने प्रभावशाली ढंग से लगभग 500 मीटर दूर स्थित एक घर में गंध का पता लगाया, और कूड़े वाली जगह से कुछ ही दूरी पर एक फ्लैट की पहली मंजिल पर सटीक स्थान का पता पुलिस को दिखाया।
अपने पाप को छिपाने के लिए माँ ने शिशु को कूड़े में फेंका
स्निफर डॉग चेजर के जरिए सटीक स्थान पर पहुचकर पुलिस ने पूछताछ की तो जो हकीकत सामने आई वह झकजोर कर रख देने वाली थी। राजस्थान की रहनेवाली एक अविवाहित महिला किसी के प्यार में डूबी हुई थी और इस दौरान हुई गलती की वजह से अनचाहा गर्भ रहा। इसलिए शिशु को जन्म देते ही खुद की गलती को छिपाने के लिए महिला ने बच्चे को कूड़े में फेंक दिया था।
इस पूरी घटना को शेयर करते हुए हर्ष संघवी ने आगे बताया कि बच्चे का स्वास्थ्य अब स्थिर है और उसे उचित देखभाल भी मिल रही है। लेकिन इस पूरी घटना में राहगीर श्वेता की जागरूकता और करुणा के साथ साथ अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस की सतर्कता एवम स्निफर डॉग चेजर की असाधारण क्षमता की वजह से इस अपराध को सुलझाने में काफी मदद मिली। यह पूरी घटना लोगो की जान बचाने के लिये पुलिस की त्वरित कारवाई और टीम वर्क को उजागर करती है।
टिप्पणियाँ