जयपुर, (हि.स.)। एनआईए मामलों की विशेष अदालत में बुधवार को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाह के बयान दर्ज कराए गए। अभियोजन पक्ष की ओर से भीम पुलिस थाने के जीप चालक कांस्टेबल शंकर लाल ने बयान में हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पकड़ने की जानकारी अदालत को दी।
शंकरलाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कन्हैयालाल की हत्या के दो संदिग्ध उदयपुर से अजमेर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी की और उन्होंने आरोपियों का पैदल भी पीछा किया। इस दौरान सूचना मिली की आरोपी भीम हाईवे पर हैं। जिस पर वे वापस गाड़ी में आए और दो आरोपी मो.रियाज अत्तारी व मो.गौस का पीछा कर पकड़ा। वहीं बाद में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पुलिस के आला अफसरों को सौंप दिया। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई पर कन्हैयालाल के बेटे के बयान दर्ज हुए थे। उसने कहा था कि उसके पिता को मारने वाले आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। घटना वाले दिन उसे फोन पर सूचना मिली थी कि दो लड़कों ने उसके पिता की हत्या कर दी है। वह दुकान पर पहुंचा तो पिता कन्हैयालाल खून में लथपथ मिले। आरोपियों ने उसके पिता की जघन्य हत्या की है।
गौरतलब है कि 28 जून, 2022 को आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले में एनआईए ने जांच करते हुए रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद सहित अन्य के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। मामले में आरोपी फरहाद मोहम्मद को जमानत मिल चुकी है। जबकि पाक निवासी आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम फरार चल रहे हैं।
टिप्पणियाँ