नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज सीबीआई को तीन दिन की रिमांड मिल गई है। सीबीआई ने कल तिहाड़ जेल में केजरीवाल से पूछताछ के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट से मुख्यमंत्री केजरीवाल की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने एजेंसी को तीन दिन की रिमांड ही दी। गौरतलब है, शराब नीति मामले में लोक सेवकों द्वारा भ्रष्टाचार और रिश्वत लिए जाने की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत के आदेश के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
वहीं केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका वापस ले ली। न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने केजरीवाल को याचिका वापस लेने की अनुमति दी।
टिप्पणियाँ