भारत

NEET परीक्षा की CBI करेगी जांच, पटना और गोधरा के लिए टीम रवाना

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने शिक्षा मंत्रालय की ओर से मिली शिकायत बाद राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पेपर लीक मामले में केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम को पटना और गोधरा भेजा गया है।

शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने शिकायत में कहा है कि कुछ राज्यों में पेपर लीक होने के कुछ मामले सामने आये हैं। परीक्षा बीती 5 मई को 4750 केन्द्रों में आयोजित की गई थी,जिसमें 23 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

सीबीआई को मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने और मामले में किसी नौकरशाह के भी शामिल होने तक की जांच करने को कहा गया है।

शिकायत के बाद सीबीआई ने इस मामले को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। सीबीआई की टीम को बिहार के पटना और गुजरात के गोधरा भेजा गया है, जहां स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Share
Leave a Comment

Recent News