नई दिल्ली । दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, आप पार्टी का एकमात्र उद्देश्य राजनीतिक लाभ हासिल करना है।
उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा- “दिल्ली के नेताओं ने जल संकट को राजनीतिक अवसर में तब्दील कर दिया है। यह संकट केवल पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगाने के लिए उपयोग किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि आप पार्टी अपनी नीतियों और योजनाओं में सुधार करने के बजाय राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।
सक्सेना ने यह भी कहा कि जल संकट का समाधान निकालने के बजाय इसे राजनीतिक हथकंडे के रूप में इस्तेमाल करना गलत है। उन्होंने सुझाव दिया कि जल संकट के स्थायी समाधान के लिए सभी संबंधित पक्षों को मिलकर काम करना चाहिए।
बता दें कि दिल्ली में जल संकट पिछले कुछ समय से एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। दिल्ली सरकार की नीतियों और जल प्रबंधन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। लेकिन इस समस्या का समाधान करने की बजाय जिम्मेदार एक मंच सजा कर अनशन-अनशन खेलने में व्यस्त हैं। बरहाल आप पार्टी की ओर से अभी तक उप-राज्यपाल के इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टिप्पणियाँ