अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने जम्मू क्षेत्र में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं की निंदा की है। इसके साथ ही अभाविप के कार्यकर्ता जम्मू में इन घटनाओं के विरोध में निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभाविप ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह इन घटनाओं को रोक कर जम्मू क्षेत्र में शांति स्थापित करे। अभाविप का कहना है कि काफी समय के बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि जम्मू जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र में इस प्रकार के आतंकवादी हमले हो रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से लगातार जम्मू के डोडा, कठुआ, आदि रिहायशी स्थानों में आतंकी हमले हुए हैं और अभी भी जम्मू शहर में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हुए हैं, जिन्हें ढूंढने का काम जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही है। अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री गुलाम मुस्तफा अली ने कहा कि अभाविप केंद्र सरकार से मांग करती है कि जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा तंत्र के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और कड़ा किया जाना चाहिए, साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय सेना की उपस्थिति बढ़ाने की आवश्यकता है।
महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि पाकिस्तान पोषित निर्मम आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों एवं सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमला करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, बल्कि देश की अस्मिता पर भी हमला है। इस प्रकार की कायरतापूर्ण घटनाओं को अंजाम देना अक्षम्य है। केेंद्र सरकार को इस विषय में सख्त कदम उठाते हुए आतंकियों पर अंकुश लगाना चाहिए।
टिप्पणियाँ