नई दिल्ली । टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में गुरुवार को भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से पराजित किया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रहा। इस जीत के साथ, भारत ने अपने प्रशंसकों को एक और जश्न का मौका दिया और अपनी श्रेष्ठता साबित की।
इस जीत से भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह विश्व क्रिकेट की एक दिग्गज टीम है। अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी अजेयता का रिकॉर्ड न केवल उनके उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रमाण है, बल्कि उनके दृढ़ संकल्प और निरंतरता का भी प्रतीक है।
क्या रहा मैच का घटनाक्रम
मैच की शुरुआत में रोहित का विकेट भारत ने गंवाया था जिसके कुछ देर बाद पन्त और कोहली के भी विकेट का पतन हुआ। बल्लेबाज़ आ रहे थे और स्कोर बोर्ड पर रन लगाते हुए वापिस जा रहे थे। मैच का घटनाक्रम एक समय 90/4 हो गई थी टीम इंडिया और वहां से सूर्या कुमार (53) और हार्दिक (32) ने समय लेकर साझेदारी को बुना और 60 रन जोड़ते हुए टीम को 150 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस बीच समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी इन दो बल्लेबाजों की तरफ से देखने को मिली और सूर्या कुमार ने अपना अर्ध शतक भी पूरा किया। पारी के अंत में अक्षर ने कुछ रन्स बटोरते हुए टीम को 181 के स्कोर पर पहुंचाया।
वहीं जवाब में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानी टीम की शुरुआत गुरबाज के रूप में धमाकेदार हुई लेकिन दूसरे ही ओवर में बूम-बूम बुमराह ने अपनी क्वालिटी दिखाते हुए उनका विकेट चटकाया और बल्लेबाज़ी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसके बाद हज़रतुल्लाह और इब्राहिम के रूप में दो और झटका राशिद एंड कम्पनी को लगा। हज़रतुल्लाह और इब्राहिम 23/3 हो चुकी थी अफगानी टीम जिसे नैब (17) और ओमरजई (26) ने सम्भाला और 44 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को इस रन चेज़ में वापसी कराई।
जीत पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
इस जीत के बात भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- हम पिछले दो साल से यहाँ पर टी20 क्रिकेट खेलने आ रहे हैं तो हमें अब अंदाज़ा हो गया है कि पिच किस तरह से खेलेगी। हमने लगातार विकटों को गंवा दिया था लेकिन सूर्या कुमार यादव और हार्दिक के बीच हुई साझेदारी ने हमें मैच में वापसी करवाया और दोनों ने ही काफी शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है। वहीं बोलिंग को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह से हमें मुश्किल समय में विकेट की उम्मीद रहती है और वो टीम के लिए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
हार के बाद राशिद खान का बयान
वहीं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मुकाबले के बाद बात करते हुए कहा कि हम अपने स्तर के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने गेंदबाजी में काफी अधिक रन दे दिए। हमें लगा था कि हम भारत को कम स्कोर पर रोक सकते हैं लेकिन सूर्या कुमार यादव ने आकर खेल का रुख ही बदल दिया।
राशिद ने आगे कहा कि इस विकेट पर 180 रन हम चेज़ कर सकते थे। जब आप बड़ी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आपको ये स्कोर चेज़ करने के लिए मिलेगा और उसके लिए हमें तैयार रहना होगा। कुछ समय पहले मैं गेंदबाजी में जूझ रहा था लेकिन अब मुझे लय हासिल हो गई है। हमें आगे परिस्थिति को अच्छी तरह से परखते हुए उसके अनुसार क्रिकेट खेलना होगा।
प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार
वहीं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने अपनी बल्लेबाज़ी पर काफी मेहनत की है जिसका नतीजा है कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पा रहा हूँ। आगे सूर्या ने कहा कि जब हार्दिक बल्लेबाज़ी करने आए तो मैंने उनसे यही कहा कि अब हमें बड़े-बड़े शॉट्स खेलने को देखना होगा ताकि दवाब कुछ कम हो सके। जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे ख़ुशी है कि हमने बोर्ड पर एक बेहतर स्कोर लगा दिया था।
टिप्पणियाँ