राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मृत्यु हो गई. जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किस तरह से लगी. घटना के बाद आसपास अफरा – तफरी मच गई. यह घटना बुधवार करीब साढ़े पांच बजे की है. एसएसएफ का जवान उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद का रहने वाला था. घटना के कुछ देर पहले वह मोबाइल पर कुछ देख रहा था. घटना के बारे में छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, परिसर में जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी तब लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो एसएसएफ का घायल जवान मौके पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. साथ के लोगों ने जवान शत्रुघन विश्वकर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल जवान शत्रुघन विश्वकर्मा को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. ट्रामा सेंटर में कुलदीप त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया गया.
घटना के तुरंत बाद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. घटना स्थल की गहनता से जांच की गई. पुलिस का कहना है कि पचीस वर्षीय शत्रुघ्न विश्वकर्मा अंबेडकरनगर के रहने वाले थे. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है. शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि यह आत्महत्या या कोई दुर्घटना हो सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
टिप्पणियाँ