तमिलनाडु से दुखद खबर आ रही है, जहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या अब 35 हो चुकी है। इसके और अधिक बढ़ने की आशंका बनी हुई है। शराब के कारण ये मौतें कल्लकुरिची जिले में हुई है। इस मामले में प्रदेश की डीएमके सरकार ने जिले के कलेक्टर रहे रजत चतुर्वेदी को हटा दिया है। उनकी स्थान पर एमएस प्रशांत को जिले का नया कलेक्टर को बनाया गया है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बुधवार को कल्लकुरिची जिले में अवैध रूप से जहरीली शराब पीने के बाद कई लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद 70 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शराब की लैब जांच की गई तो पता चला कि उसमें घातक मेथनॉल मिला हुआ है। इसके साथ ही मामले की सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस बीच अधिकारियों का कहना है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है।
सोशल मीडिया पर सीएम एमके स्टालिन के इस्तीफे की मांग
इस बीच सोशल मीडिया पर डीएमके चीफ और राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के इस्तीफे की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी है। इसी क्रम में कोयंबटूर बीजेपी की महासचिव डॉ प्रीती लक्ष्मी ने सीएम स्टालिन के इस्तीफे की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ‘ऑल आईज ऑन कल्लकुरुची’का पोस्ट भी शेयर किया।
टिप्पणियाँ