कर्णावती । कच्छ की सीमा पर ड्रग्स बरामद होने की कई घटनाओं के बीच बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को दबोचा है जो कच्छ रेगिस्तानी सीमा पर बाड़ पार कर भारत में घुस आया था। बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये की तलाशी लेकर उसकी कड़ी पूछताछ शुरू की है। हालांकि उसके पास से कुछ संदिग्ध नही मिला है।
बीएसएफ के अधिकारियों को कच्छ की रेगिस्तानी सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान बॉर्डर पिलर नंबर 1125 के पास से कोई अंजान शख्स दिखाई दिया। बीएसएफ के अधिकारियों ने तुरंत ही उसको दबोचा और पूछताछ करने पर वह शख्स पाकिस्तानी होने की बात सामने आई।
घुसपैठिया सियालकोट का रहनेवाला
बीएसएफ की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि घुसपैठिया पाकिस्तान के सियालकोट का रहनेवाला है और उसका नाम अफज़ल है। लेकिन जहां से अफज़ल को दबोचा गया वह पिलर नंबर 1125 के नजदीक पाकिस्तान का मिठाई गाँव पड़ता है। लेकिन अफज़ल खुद को सियालकोट का रहनेवाला बता रहा है। इस पिलर से पाकिस्तान का अलिबन्दर महज 18 किलोमीटर की दूरी पर ही है।
कुछ संदिग्ध नही मिला
शुरुआती जांच में अफज़ल के पास से कोई खतरनाक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा पकड़े जाने के बाद अफजल ने उनसे पानी और सिगरेट की मांग की। अफज़ल 30 साल का है। कुछ संदिग्ध न मिलने के बावजूद भी सुरक्षा के चलते अफज़ल की कड़ी पूछताछ जारी है।
ड्रग्स की दिशा में जांच तेज
पिछले कई दिनों से जिस तरह से कच्छ, खासकर गुजरात के समुद्र तटों से ड्रग्स के पैकेट पकड़े जा रहे हैं, उसका कुछ न कुछ संबंध घुसपैठ की इस घटना से है या नही इस दिशा में बीएसएफ ने जांच आगे बढ़ाई है।
छह महीने बाद फिर हुई घुसपैठ
गौरतलब है कि कच्छ में सीमा पार करने की यह घटना करीब छह महीने बाद सामने आई है। इससे पहले जनवरी 2024 में बॉर्डर पिलर नंबर 1137 से एक घुसपैठिए को पकड़ा गया था।
टिप्पणियाँ