राहुल गांधी द्वारा रायबरेली से सांसद बने रहने के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड से चुनाव मैदान में उतारने की औपचारिक घोषणा कर दी है। ऐसे में अब राबर्ट वाड्रा ने भी संसद जाने की अपनी इच्छा फिर से जताई है।
राबर्ट वाड्रा की राजनीतिक आकांक्षाएं
राबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा- “मुझे खुशी है कि प्रियंका वायनाड से लड़ने जा रही हैं। उन्हें संसद में होना चाहिए, इसलिए नहीं कि वह प्रचार कर रही हैं बल्कि मैं चाहता हूं कि वह मुझसे पहले संसद में हों। मैं अभी सही समय का इंतजार कर रहा हूं। मैं खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि लोग उन्हें अच्छा जनादेश देंगे”।
बता दें कि राबर्ट वाड्रा ने पहले भी कई मौकों पर राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने पहले कहा था कि पूरा देश चाहता है कि वे राजनीति में शामिल हों और अमेठी से चुनाव लड़ें। हालांकि, अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया।
टिप्पणियाँ