कर्णावती: भरूच के मौलवी ने बकरीद पर गाय की कुर्बानी देने का बढ़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर किया। पुलिस ने मौलवी अब्दुल रहीम राठोड को गिरफ्तार कर लिया है।
बकरीद से पहले ही भरूच पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार किया। दारुल उलूम बरकत ए ख्वाजा के मौलवी अब्दुल रहीम राठोड ने बकरीद से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। ‘पशुओं के कुर्बानी के तरीके’ हेडिंग से की गई इस पोस्ट में कुर्बानी के लिए ऊंट और भैस के साथ गाय को भी शामिल किया गया था।
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
राज्य में सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है।आनेवाले दिनों में अहमदाबाद में रथयात्रा का आयोजन होने जा रहा है। दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात के अलग अलग शहरों के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के साथ साथ IS के चार आतंकी भी पकड़े गए हैं। इन सभी घटनाओं को देखते हुए पुलिस सतर्क है। पुलिस की नजर मौलवी की भड़काऊ पोस्ट पर पड़ते ही और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज
मौलवी अब्दुल रहीम राठोड के खिलाफ भरूच के आमोद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मौलवी को SOG को सौंप दिया है। अब SOG की टीम मौलवी से कड़ी पूछताछ कर रही है। जो पोस्ट मौलवी ने की उसके लिए उसे किसने उकसाया था एवं मौलवी अन्य कौन सी संस्था के साथ जुड़ा हुआ है, यह सब जानकारी एकत्रित की जा रही है।
कन्वजर्न के केस में मौलवी जमानत पर था
भड़काऊ पोस्ट करनेवाला मौलवी वर्ष 2022 में भरूच में जनजातीय समाज को इस्लाम में कन्वर्ट करने के मामले में गिरफ्तार हुआ था। फ़िलहाल कन्वर्जन के आरोप में वह जमानत पर बाहर था और इसी दौरान उसने भड़काऊ पोस्ट की। आरोपी मौलवी
टिप्पणियाँ