लखनऊ : जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व वसीम रिजवी) ने आरोप लगाया है कि इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कुछ सफलता मिल जाने के बाद अपराधी किस्म के लोग समाज में सक्रिय हो गए हैं. कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति उनकी हत्या की साजिश कर रहे हैं. एक मुल्ला उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है.
जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. जितेन्द्र नारायण सिंह ने हिंदूवादी संगठनों को भी पत्र लिखकर मदद मांगी है.
जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कुछ सीटें क्या जीत ली हैं, उनके हौसले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. अपने आपे से बाहर हो गए हैं. कुछ अपराधी सक्रिय हो गए हैं. मेरी हत्या करने की साजिश तेज कर दी गई है. जब मैंने इस्लाम छोड़ा तब मेरे घर पर एक मुल्ला के लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की. पुलिस ने मुल्ला के दबाव में आकर मेरे मकान पर ही ताला लगा दिया.
जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा- मेरे लीगल एग्रीमेंट के बावजूद भी मेरे मकान को पुलिस ने कुर्क कर लिया. हम दो साल से अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं. मेरे पैसे से बनाई गई संपत्ति पर मुल्ला अपने रिश्तेदार और अपराधी व्यक्ति को वक्फ बोर्ड से पत्र भिजवा कर पुलिस के माध्यम से कब्जा करवाने की कोशिश कर रहा है. हमने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं अनेक हिंदूवादी संगठनों को पत्र लिखा है और मैंने सभी से मदद करने के लिए निवेदन किया है.
Leave a Comment