कांग्रेस एक तरफ महंगाई का नाम लेकर केंद्र सरकार को कोसती रहती है, तो वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में ही कांग्रेस की अगुवाई वाली सिद्धारमैया सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर लोगों पर महंगाई बम फोड़ दिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कर्नाटक बिक्री कर (KST) की दरों को बढ़ा दिया है, जिसके बाद प्रदेश में ईंधन की कीमतें 3 रुपए अधिक बढ़ गई हैं। सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स की दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें: सिंधी समुदाय ने अपहृत पाकिस्तानी हिन्दू लड़की प्रिया को लेकर लंदन में किया विरोध प्रदर्शन, ब्रिटेन से हस्तक्षेप की मांग
इसको लेकर शनिवार को एक अधिसूचना भी जारी की गई, जिसमें ये बताया कि गया कि पेट्रोल पर ‘सेल टैक्स’ 25.92 से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि डीजल पर यह पहले 14.3 प्रतिशत था, जो कि अब बढ़कर 18.4 फीसदी हो गया है। इसका असर ये हुआ है कि जिस पेट्रोल की कीमत प्रदेश में अब तक 99.83 रुपए थी, वो अब 102.85 रुपए हो गई है, जबकि डीजल 85.93 रुपए से बढ़कर 88.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इसको लेकर बेंगलुरू पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष बालाजी राव कहते हैं कि राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए कदम के कारण इन दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढे़ं: कांग्रेस नेताओं को हाई कोर्ट का निर्देश, कहा- ‘पत्रकार रजत शर्मा के खिलाफ ट्वीट को तत्काल हटाएं’
गारंटी योजनाओं के नाम पर लूट
सिद्धारमैया सरकार के इस कदम पर भाजपा भड़क गई है। करकला से भाजपा विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक वी सुनील कुमार ने कांग्रेस सरकार पर गांरटी योजनाओं के नाम पर लोगों को लूटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ईंधन पर सेस बढ़ाकर सिद्धारमैया अपने खाली खजाने को भरने की कोशिशों में जी जान से लगे हुए हैं। भाजपा नेता ने दावा किया कि इस साल के टैक्स कलेक्शन में 13,000 करोड़ रुपए की कमी देखी गई है।
टिप्पणियाँ