जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से आतंकियों ने घाटी को दहलाने की कोशिश की है। ताजा हमला कठुआ जिले में हुआ है। मंगलवार को यहां दो आतंकी हमले हुए, जिसमें 3 जवान घायल हो गए हैं और दो में से एक आतंकी को जवानों ने ढेर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे देश के नए सेनाध्यक्ष, जानिये किन ऑपरेशन में किया नेतृत्व
पहला हमला कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में हुआ, जहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्रामीण घायल हो गया है। जबकि, दूसरा हमला मंगलवार की देर रात डोडा के छत्तरगला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के ज्वाइंट चेकपोस्ट पर हमला हुआ। यहां आतंकियों की फायरिंग में 3 जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल, इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी पानी मांगने के बहाने से पहुंचे और फिर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। इस वारदात में एक ग्रामीण के हाथ में गोली लग गई। वहीं लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे आतंकी घबरा गए। इस पर डरे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बाद में सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि दूसरा गांव में ही कहीं छुप गया, जिसे तलाश किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: मलेशिया: ‘अकेले में कमरा बंद करके, घर के बाहर नमाज पढ़ें नाबालिग बच्चे’ कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक के बयान से मचा बवाल
रियासी में 9 लोगों की कर दी थी हत्या
गौरतलब है कि 3 दिन पहले 9 जून को रविवार की शाम को 6 बजे रिसायी जिले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में मारे गए अधिकतर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ