मुंबई ATS ने अवैध रूप से मुंबई में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही आतंकवाद निरोधक इकाई 5 और बांग्लादेशियों की भी पहचान की गई है, जिनकी तलाश में जांच एजेंसी लगी हुई है।
जांच एजेंसी ने खुलासा किया है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रह रहे इन बांग्लादेशी नागरिकों ने लोकसभा चुनावों के दौरान भी मतदान किए थे। जांच एजेंसी का कहना है कि इन सभी ने फर्जी नागरिकता दस्तावेजों के जरिए वोटर कार्ड भी हासिल कर लिए थे।
टिप्पणियाँ