अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति 51 वर्षीय साउलोस चिलिमा समेत दस लोगों की विमान हादसे में मौत हो गई है। वह सेना के विमान से कहीं जा रहे थे, लेकिन विमान अचानक से सोमवार को लापता हो गया है। विमान को सुबह मजुजु में लैंड करना था, लेकिन उससे पहले ही विमान से संपर्क टूट गया और वह रडार से गायब हो गया।
इसे भी पढे़ं: Al Jazeera के ‘पत्रकार’ अब्दुल्ला के घर कैद थी Hamas की बंधक इस्राएली महिला!
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, डिफेंस फोर्स के विमान से मलावा ने सोमवार की सुबह मलावी की राजधानी लिलोग्वे से उड़ान भरी थी, जिसमें उप राष्ट्रपति के साथ 10 लोग सवार थे। हालांकि, वह अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने से पहले ही गायब हो गया। इस घटना के बाद देश के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने खोज एवं बचाव अभियान का आदेश जारी किया था। विमान का लोकेशन ढूंढने की कोशिश की गई।
राष्ट्रपति चकवेरा ने बहामास की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है। राष्ट्रपति लाज़रस चकवेरा ने स्टेट टीवी चैनल एमबीसी पर लाइव प्रसारण में एक संबोधन में कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल पायलटों को लैंडिंग की कोशिश न करने और खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण वापस लौटने के लिए कहा था।
इसे भी पढे़ं: Israel-Hamas युद्ध के बीच बंधक-युद्ध विराम के लिए UNSC में प्रस्ताव पास, हमास भी समर्थन में
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि यह एक दिल दहला देने वाली स्थिति है। अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे और इज़राइल ने खोज अभियान में सहायता की पेशकश की और “विशेष तकनीक” प्रदान की। लेकिन विमान में सवार उपराष्ट्रपति समेत किसी को भी बचाया नहीं जा सका।
टिप्पणियाँ