प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही कहा था कि अगला कार्यकाल बड़े फैसलों का होगा। इसी के तहत तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है।
इसे भी पढे़ं: Uttar Pradesh: छेड़खानी का विरोध करने पर अशफाक, इकबाल, सलामत, रुस्तम समेत कईयों ने की दलित युवक की हत्या
फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने पर हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।”
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir terror attack: SSP ने की 9 लोगों की मौत, 33 घायल, ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन
गौरतलब है कि 17वीं किस्त के तहत 9.3 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपए डाले जाएंगे।
एक्शन मोड में पीएम मोदी
गौरतलब है कि पदभार संभालते ही प्रधानमंत्री ने दो बड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ये दोनों ही फैसले पीएम मोदी ने लिए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक की थी। कैबिनेट बैठक के दौरान पहले फैसले के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2 करोड़ घरों को मंजूरी दी जा सकती है। वहीं दूसरे फैसले में इस योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली राशि में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की तीसरी कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 72 है, जिसमें से 30 मंत्री कैबिनेट में शामिल रहेंगे।रिपोर्ट के मुताबिक, 5 मंत्रियों को इंडिपेंडेंट चार्ज दिया गया है।
टिप्पणियाँ